जमीन पर अवैध कब्जा करने की धमकी ,पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

SHARE:

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज के थानों में आए दिन लोग जमीन विवाद से जुड़े मामले का फरयाद लेकर पहुंचते है। ऐसा ही एक मामला टाउन थाना क्षेत्र के लहरा चौक के निकट का सामने आया है। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को आवेदन देने पहुंचे पीड़ित गुल मोहम्मद ने बताया कि 2012 में लहरा में आठ डिसमिल जमीन खरीदा था।

जिस पर चारदीवारी बना कर उसमें टीन का घर बना कर
मुनाजीर आलम को देख रेख हेतु दिया है। मुनाजीर आलम को कुछ दिनों से कमरुल उर्फ सकरातू के द्वारा जमीन खाली करने या 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है। जमीन खाली नहीं करने पर मारपीट करने का धमकी दे रहा है। पीड़ित गुल मोहम्मद ने कहा कि जब कमरुल उर्फ सकरातू से मिले और कहा कि अगर आपका जमीन है तो कागजात दिखाए हम जमीम खाली कर देंगे लेकिन कमरुल उर्फ सकरातू कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया।

वहीं पुलिस अधीक्षक के किसी कारण कार्यालय में नहीं रहने के कारण पीड़ित गुल मोहम्मद ने डीएसपी से मिल कर गुहार लगाया। वहीं डीएसपी ने आश्वासन दिया कि मामले का जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। वहीं जब कमरुल उर्फ सकरातू से संपर्क किया गया तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। पीड़ित गुल मोहम्मद ने बताया कि इस मामले को लेकर टाउन थाना में भी कुछ दिन पूर्व आवेदन दिया था ।

सबसे ज्यादा पड़ गई