टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत स्थित खर्रा में योजना विकास विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से निर्माण कराये जा रहे पंचायत सरकार भवन के कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने निर्माण कार्य पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए विभाग से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
मालूम हो कि संवेदक प्राक्कलन के विरुद्ध निर्माण कार्य कर रहा है।प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मटियारी पंचायत स्थित खर्रा में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में गुणवत्ता के विपरीत कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कार्य स्थान पर निर्माण से जुड़ी जानकारी के लिए बोर्ड नहीं लगायी गयी है।जिसके कारण योजना का पता नहीं चल रहा है।
यहाँ तो कार्यपालक अभियंता भी नहीं आते हैं। इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है।घटिया ईंट, लोकल बालू, घटिया गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है, जो प्राक्कलन के विरुद्ध है। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का उच्च स्तरीय जांच की मांग डीएम से की है। इस संबंध में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के एसडीओ से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी।