किशनगंज:468 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार,तीन बाइक जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धवेली पंचायत के खाड़ीटोला गांव के पास से 468 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन बाइक जब्त की है। थानाध्यक्ष इजहार आलम के नेतृत्व में टेढ़ागाछ पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि,कुछ लोग शराब लेकर नेपाल की ओर से भारतीय सीमा के भीतर खाड़ी टोला गांव तक पहुंचे हैं।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, सरोज कुमार सिंह और सिपाही त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई और शराब एवं बाइक सहित आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज कुमार शाह (पिता-देव साह), निवासी बेलसरी, थाना पलासी, जिला अररिया, अनिल कुमार साह (पिता- डोमन लाल शाह), निवासी कनखुदिया और अमित कुमार मंडल (पिता- सत्यनारायण मंडल), निवासी कनखुदिया शामिल हैं। ये सभी आरोपी जिला अररिया के थाना पलासी के रहने वाले हैं।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें किशनगंज जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई नशे के खिलाफ टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस शराब के कारोबारियों और पीने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

Leave a comment

किशनगंज:468 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार,तीन बाइक जब्त