नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन घायल है ।मृतकों में महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल है ।इस घटना के बाद रेल विभाग ने मुआवजे का ऐलान किया है ।
रेलवे के द्वारा मृतकों के आश्रितों को दस दस लाख रुपए जबकि घायलों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा ।
शुरुआती जांच के अत्यधिक भीड़ के बाद प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई थी जिसके बाद प्लेटफार्म संख्या 14 से 16 पर जाने के दौरान यह हादसा हो गया ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ अत्यधिक होने की वजह से सीढ़ी एस्केलेटर गिर गया जिससे लोग एक दूसरे पर गिर गए और दम घुटने से यात्रियों की मौत हो गई।घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है ।
मृतकों की सूची :
1. आहा देवी, पत्नी रविन्दी नाथ, निवासी- बक्सर, बिहार, 79 वर्ष।
2. पिंकी देवी, पत्नी उपेन्द्र शर्मा,निवासी- संगम विहार, दिल्ली, 41 वर्ष।
3. शीला देवी, पत्नी उमेश गिरी,निवासी- सरिता विहार, दिल्ली, 50 वर्ष।
4. वयोम, पुत्र धर्मवीर,निवासी- बवाना, दिल्ली, 25 वर्ष।
5. पूनम देवी, पत्नी मेघनाथ, निवासी- सारण, बिहार, 40 वर्ष।
6. ललिता देवी, पत्नी संतोष, निवासी- पटना, बिहार, 35 वर्ष।
7. सुरुचि, पुत्री मनोज शाह,निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार, 11 वर्ष।
8. कृष्णा देवी, पत्नी विजय शाह, निवासी- समस्तीपुर, बिहार, 40 वर्ष।
9. विजय साह, पुत्र राम सरूप साह, निवासी- समस्तीपुर, बिहार, 15 वर्ष।
10. नीरज, पुत्र इंद्रजीत पासवान, निवासी- वैशाली, बिहार, 12 साल।
11. शांति देवी, पत्नी राज कुमार मांझी, निवासी- नवादा, बिहार, 40 वर्ष।
12. पूजा, पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी- नवादा, बिहार, 8 वर्ष।
13. संगीता मलिक, पत्नी मोहित मलिक, निवासी- भिवानी, हरियाणा, 34 वर्ष।
14. पूनम, पत्नी वीरेंद्र सिंह,निवासी- महावीर एन्क्लेव, दिल्ली, 34 वर्ष।
15. ममता झा, पत्नी विपिन झा, निवासी- नांगलोई, दिल्ली, 40 वर्ष।
16, रिया सिंह, पुत्री ओपिल सिंह, निवासी- सागरपुर, दिल्ली, 7 वर्ष।
17. बेबी कुमारी, पुत्री प्रभु साह, निवासी- बिजवासन, दिल्ली, 24 वर्ष।
18. मनोज, पुत्र पंचदेव कुशवाहा, निवासी- नांगलोई, दिल्ली, 47 वर्ष।