किशनगंज /प्रतिनिधि
चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। शहर से सटे पांजीपाड़ा और गायसल स्टेशन के बीच यात्री का शव क्षतविक्षत पाया गया। शुक्रवार शाम घटित घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची अलुआबाड़ी रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया।
तलाशी के दौरान मृतक के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उसकी पहचान बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी दिलीप दास के रूप में की गई। रेल पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद इस्लामपुर अस्पताल पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 15657 अप ब्रह्मपुत्र मेल में सफर के दौरान दिलीप ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। अचानक तेज झटका लगने से वह चलती ट्रेन से गिर गया था। मृतक महाकुंभ स्नान कर ट्रेन से घर वापस लौट रहा था।

























