उत्तरवाहिनी में माघी पूर्णिमा मेला आयोजित स्नान दान के साथ दूसरे दिन भी मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत उत्तरवाहिनी में रेतुवा नदी के तट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर दस दिवसीय मेला का शुभारंभ बुधवार की अहले सुबह स्नान दान व पूजा अर्चना के साथ हो गई है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा मंदिर में जल अर्पित करने के लिये पहुंचने लगी। इस अवसर पर नेपाल की तराई क्षेत्रों से भी श्रद्धालु मेला में पहुंचने लगे हैं।मेला में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ जुटने लगी है।

जानकार सूत्रों के अनुसार उत्तरवाहिनी सैकडों वर्षो से धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है।यह स्थान इसलिये भी चर्चित है, कि यहाँ गंगा माँ की पुरानी मंदिर थी जो रेतुआ नदी के तट पर अवस्थित होने के कारण बहुत दिनों तक मंदिर परिसर से सट कर नदी दक्षिण से उत्तर दिशा में बह रही थी और माघी पूर्णिमा के अवसर पर लोग इस नदी को गंगा मानकर स्नान करते थे, फिर माँ गंगा की मंदिर में पूजा अर्चना कर जल अर्पित करते थे।

जो आज भी यह स्थान आस्था का केंद्र बना हुआ है। कहा जाता है कि जो श्रद्धालु सच्चे मन से माँ की आराधना करते हैं, उनकी आज भी मन्नते पूरी होती है।माघी पूर्णिमा के अवसर पर यहां मुंडन संस्कार भी करने श्रद्धालु आते हैं।उत्तरवाहिनी में माघी पूर्णिमा का मेला दस दिनों तक लगा रहता है।ग्रामीण क्षेत्र में भव्य मेला का आयोजन से सैकड़ों दुकानदारों की गाढ़ी कमाई का स्रोत भी है।

Leave a comment

उत्तरवाहिनी में माघी पूर्णिमा मेला आयोजित स्नान दान के साथ दूसरे दिन भी मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़