पार्श्वनाथ जिनालय के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ जिनालय जैन मंदिर की पुनः प्रतिष्ठा का 37 वां वार्षिकोत्सव अनुयायियों द्वारा मंगलवार को शहर में भव्य व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्थानीय पटेल चौक स्थित ऐतिहासिक श्री पार्श्वनाथ जिनालय (दादाबाड़ी) को काफी आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया था। इस अवसर पर शहर में भव्य व आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें जैनधर्म के सभी पंथो के अनुयाई सहित अन्य समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।


इस अवसर पर मंदिर के मूलनायक तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। गाजे-बाजे के साथ निकले इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष-महिलाएं, युवक-युवतियां एवं बच्चे शामिल थे। जिनके हाथों में जैनधर्म के आदर्शों एवं सिद्धांतों के बैनर थे।


जैनधर्म एवं पार्श्वनाथ प्रभु की जयकारों के साथ उक्त शोभायात्रा स्टेशन चौक ,एसके रोड, छुआपट्टी, दिनदयाल चौक, गोढियारी रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक,सदर रोड़ होते हुए पुनः दादाबाड़ी पहुंच कर समाप्त हुई।


इससे पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में विराजित मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ एवं अन्य प्रतिमाओं का जलाभिषेक एवं श्रृंगार कर विशेष पूजा-अर्चना एवं भक्तांबर पाठ का जाप किया गया। जिनालय के शिखरजी पर मूलचंद गोलछा एवं विशाल गोलछा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मार्ग में जगह-जगह अनुयायियों द्वारा भगवान की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई।
शोभा यात्रा के जिनालय पहुंचने पर सहकर्मी वात्सल्य आयोजित किया गया तथा रात में प्रभु दर्शन आरती एवं भजनों का कार्यक्रम हुआ। वहीं सामुहिक गोठ में भी बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a comment

पार्श्वनाथ जिनालय के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा