फ़रहीन 11 झाला क्रिकेट टीम ने ठाकुरगंज को 78 रनों से हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला स्थापना दिवस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट जहांन अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम टेढ़ागाछ में शनिवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच फरहीन 11 झाला टीम एवं ठाकुरगंज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया फरहीन 11 झाला की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ठाकुरगंज की टीम ने
महज 132 रनों पर ढेर हो गई। फरहीन 11 झाला की टीम ने ठाकुरगंज को 78 रनों से हराया और सेमीफाइनल में अपना जगह बनाई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच सलमान अली को दिया गया। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 49 रन एवं गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लेकर हरफनमौला खेल दिखाया।

हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से इस मैच का मैन ऑफ द मैच सलमान अली को कैसर मार्बल्स के द्वारा चांदी का सिक्का देकर पुरस्कृत किया गया।वहीं खिलाड़ियों को सम्मानित विजय कुमार साह,अबु फरहान (छोटू) अबु बसर, हिमायत पप्पू आदि द्वारा किया गया।इस क्वार्टर फाइनल मैच में अंपायरिंग की भूमिका में अर्जुन कुमार साह एवं अबु बसर ने अपना योगदान दिया।

कॉमेंटेटर की भूमिका में नवाज हिंदुस्तानी व नाकिर आलम ने संभाला, स्कोरर में हिमायत अली एंव उम्र इंतेखाब और उमर सिद्दीकी ने अपना योगदान दिया। मैच के आयोजन कर्ता अबू बसर,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, आदिल आलम,वकील आजाद आदि इस टूर्नामेंट का सफल बनाने में लगे हुए थे।

फ़रहीन 11 झाला क्रिकेट टीम ने ठाकुरगंज को 78 रनों से हराया