कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के बुआलदाह और बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर विधायक हाजी इजहार असफी ने पांच करोड़ 24 लाख की लागत से दो योजनाओं का उद्घाटन एक योजना का शिलान्यास किया। विधायक हाजी इजहार असफी ने राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना योजना के तहत 1 करोड़ 57 लाख की लागत से हाईस्कूल बड़ीजान में बनने वाली भवन का फीता काट कर शिलान्यास किया।
साथ ही बुआलदाह पंचायत के बुआलदाह ताल बाड़ी में मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 64 लाख की लागत से नवनिर्मित पुल एवं 1 करोड़ 3 लाख की लागत से नवनिर्मित सडक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हाईस्कूल बड़ीजान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि
मैं जो बोलता हूं वही करता हूं हवा बाजी मेरे फितरत में नहीं है। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का निर्माण कराया गया है।
मार्च तक 144 सड़कों के निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्र में जगह जगह उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। जगह जगह मदरसा भवन व चार दीवारी का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। तथा नदी कटाव से प्रभावित क्षेत्रों में जगह जगह कटाव निरोधक कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
समारोह में शिक्षक अजमल हुसैन के नेतृत्व में बच्चों एवं शिक्षकों ने विधायक एवं अन्य अतिथियों के स्वागत में उनके उपर फूल बरसाए।शिक्षक अजमल हुसैन ने विधायक से हाईस्कूल बड़ीजान में चार दीवारी निर्माण की मांग किया।
इस मौके पर बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम प्रधानाध्यापक महफूज आलम,समिति प्रतिनिधि शादाब आलम सहायक शिक्षक अजमल हुसैन, सेवानिवृत्त शिक्षक अरविंद कुमार सिन्हा, वरुण कुमार सिन्हा, चंदन कुमार दास, मुंतजिर आलम, अरमान समदानी टोनी,सवीह आलम डेविड, शाहनवाज आलम, राहुल कुमार, संजय कुमार, रेहान आलम,फिरोज आलम,पिंटू कुमार,रवि कुमार,अफजल हुसैन, सोहैल आलम,मुन्ने, शाह रेजा,अरहम फिरदौस गनी,सुमिता कुमारी,सुफिया नाज समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।