दिघलबैंक थाना में सरस्वती पूजा और शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुरलीधर झा /दिघलबैंक/किशनगंज

आगामी सरस्वती पूजा व शब-ए-बारात पर्व को लेकर दिघलबैंक थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने किया।उन्होंने बताया कि यह शांति समिति की बैठक सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात को देखते हुए की गई है।शांति समिति की बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि पूजा में शांति व्यवस्था क़ायम रखने के लिए प्रशासन की मदद करें और असामाजिक तत्वों की हर गतिविधियों पर नजर रखें।


आपसी सौहार्द के साथशांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो सके इसके लिए विधि व्यवस्था हर हाल में बनी रहे,इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।


शांति समिति के बैठक में थाने के पुलिसकर्मी,दिघलबैंक मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, दिघलबैंक सरपंच प्रतिनिधि बबलू हेमब्रम, मांगूरा भूतपूर्व मुखिया अनिल साह, नादिर आलम, धनतोला मुखिया लखीराम हांसदा, सरपंच सीताराम सोरेन, विनोद चौधरी, सोनू चौधरी सहित स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य लोग,और सरस्वती पूजा करने वाले समिति के लोग भी उपस्थित हुए।

दिघलबैंक थाना में सरस्वती पूजा और शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

17:57