चादर पोशी के लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों की उमड़ी भीड़
किशनगंज /बहादुरगंज/निसार अहमद
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अली हुसैन चौक वार्ड संख्या 8 में पीर अली हुसैन रहमतुल्लाह के मजार पर 54वे सालाना उर्स का आयोजन किया गया ।आयोजित उर्स में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे जिनके द्वारा मन्नत मांगी गई ।उर्स के मौके पर बांका से उलेमा फ़रीदुद्दीन, सैयद सोहेल कादरी,,अहमद हुसैन कादरी,, शायर जुनेद अशरफी,इमाम मुस्तफा रशीदी सहित अन्य लोगो के द्वारा तकरीर की गई ।
जहा सभी से नेकी और ईमान के रास्ते पर उलेमाओं ने चलने की अपील की ।
साथ ही कार्यक्रम में हिंदुस्तान के अमन चैन के लिए दुआ की गई ।लोगों ने बताया कि कि पीर अली हुसैन रहमतुल्ला के मजार पर जो भी मुराद मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है ।बता दे कि यहां मुराद मांगने के लिए दूर दराज से बहुत लोग आते हैं और उनकी मुरादे भी पूरी होती है जिसके बाद सभी लोग चादरपोशी करते हैं और दुआ करके जाते हैं।
उर्स को लेकर मजार को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया था ।रंग बिरंगे लाइट के झालरों से पूरा इलाका जगमग दिखा ।इस अवसर पर
मोहम्मद तैयब आजाद, ताहिर आजाद, आबिद हुसैन, फैसल अंसारी, गुलाम सरवर, मोहम्मद काफिल आलम, नफीस आलम, हामिद राजा, डब्बू अंसारी व्यवस्था में जुटे दिखे ।