टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ मंगलवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 70 छात्र एवं छात्राओं की जांच की गयी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा सभी के जांच के बाद मुफ्त दवा दी गयी।छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गयी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि लड़कियों एवं लड़कों में एनीमिया न हो और आयरन की कमी ना हो इसको देखते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सरफराज हुसैन, मो० सजिदुर्रह्मान फार्मासिस्ट, एएनएम अफसाना खातून, लैब टेक्नीशियन मिन्हाज आलम,मो० वकील अहमद बीएमसी, तुषार कांति मजूमदार एवं विद्यालय के शिक्षक व अन्य उपस्थित थे।