Search
Close this search box.

जेडीयू के अल्पसंख्यक विकास यात्रा का बहादुरगंज में हुआ जोरदार स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अल्पसंख्यक समाज का वोट नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री को होती है पीड़ा :प्रदेश अध्यक्ष

किशनगंज /बहादुरगंज

जनता दल यूनाइटेड के द्वारा विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है ।उसी क्रम में सोमवार को जिले के बहादुरगंज प्रखंड में जेडीयू की अल्पसंख्यक विकास यात्रा के पहुंचने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।मालूम हो कि प्रखंड के नूरी यतीम खाना मदरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान नेताओ का फूल माला पहना कर पार्टी अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशरफ अंसारी,मेजर इकबाल हैदर ,पूर्व विधायक नौशाद आलम सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशरफ अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह पीड़ा रहती है कि अल्पसंख्यक समाज के लिए हमलोगों ने इतना काम किया बावजूद इसके यह समाज हमें गले क्यों नहीं लगाता ।उन्होंने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान का बिना नाम लिए कहा कि यहां एक बेईमान रहते है जो लोगों को बरगलाने का काम करते है ।

उन्होंने कहा कि हमारी लोक सभा की टिकट को बर्बाद कर दिया था तब से उन्हें में मसखरुल बेईमान कहता हूं।वही इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से लोगो को अवगत करवाया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही योजनाओं यथा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय,कृषि महा विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लिए जितना काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है उतना आज तक किसी ने नहीं किया ।कार्यक्रम में मंच संचालन जेडीयू नेता नूर आलम ने किया । इस मौके पर डॉ आमिर मिन्हाज,एहतेशाम अंजुम,फिरोज अंजुम,सिकंदर हयात ,जानकी सिन्हा,बंटी सिन्हा,हरिहर पासवान ,सुभाष ,नजीब सहित अन्य दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a comment

जेडीयू के अल्पसंख्यक विकास यात्रा का बहादुरगंज में हुआ जोरदार स्वागत

× How can I help you?