कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अले का तीन दिवसीय सालाना उर्स का शुभारंभ 5 जनवरी से होगा।इसे लेकर तैयारी जोरों पर है।
इस संबंध में मदरसा के उस्ताद कारी नौशाद आलम ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस उर्स में 7 जनवरी को लोगों के बीच लंगर बांटा जाएगा। 5 जनवरी की सुबह चादर पोशी और फातेहा खानी के साथ उर्स का शुभारंभ होगा और 7 जनवरी की रात सामूहिक दुआ के साथ उर्स संपन्न हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 से यहां हर साल ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स पाक उत्साह के साथ मनाया जाता है।जिसमें बिहार बंगाल के कई उलेमा भी शामिल होते हैं।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 496





























