कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
ग्रामीण डाक घर बगलबाड़ी में विदाई समारोह का आयोजन कर पदस्थापित पोस्ट मास्टर नूर आलम के सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं डाक कर्मियों के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुखिया शाहबाज आलम ने कहा नूर आलम एक
अप्रैल 1992 से यहां कार्यरत थे।
उन्होंने अपने सहयोगी सुरेश प्रसाद सिंह के साथ डाकघर का सुचारू रूप से संचालित किया। आम लोगों के कार्य के प्रति वह सजग रहे।अब डाक कार्यालय का काम काज सहयोगी सुरेश प्रसाद सिंह संभालेंगे।इस मौके पर मुखिया शाहबाज आलम डाक कर्मी मंजूर आलम, गंगा यादव, नसीम अख्तर, अंजार आलम,अजय कुमार यादव,महफूज आलम,सुमन कुमार, शहवाज आलम,मु लड्डन,नवेद आलम,बाबुल आलम,गुलाम गौस इत्यादि मौजूद थे।
Post Views: 243