किशनगंज:अलाव तापने में झुलसी महिला,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

अलाव तापने के दौरान कपड़े में आग लग जाने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। शहर के अस्पताल रोड गांधी नगर में घटित घटना में पीड़िता 23 वर्षीय खुशबू देवी की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के क्रम में अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज से सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

किशनगंज:अलाव तापने में झुलसी महिला,अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!