किशनगंज :ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज शहर के बस स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो के मुताबिक युवक नशे में था और  डेमो ट्रेन से टकरा गया। 

युवक की पहचान मोहम्मद शहजाद पिता स्वर्गीय मोहम्मद जमालुद्दीन लोहार पट्टी निवासी के रूप में हुई है ।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृत युवक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर रोने बिलखने लगे।मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

किशनगंज :ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत