किशनगंज:अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली/रणविजय


आगामी छठपर्व की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों की टीम के द्वारा छठघाटों का जायजा लिया जाना शुरू है. इसी क्रम में शनिवार को नगर पंचायत पौआखाली के प्रसिद्ध पबना आदर्श छठघाट सहित नगर के विभिन्न छठघाटों का नगर के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रित्विक कुमार ने अपनी टीम के साथ दौरा कर संपूर्ण छठघाट का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम सहित कई वार्ड पार्षदगण मौजूद थें.

प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने घाट से सटे उन सभी जगहों का अवलोकन किया है जिन जगहों में छठ व्रतियों का घाट सजना है और जिन रास्तों से छठ व्रतियों का घाट में प्रवेश करना है. इस दौरान उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबुनसर आलम ने भी छठघाट के समतलीकरण, साज सज्जा और सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम को लेकर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को अपना सुझाव पेश किए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर विकास एक आवास विभाग से नगर पंचायतों को छठघाटों के सौंदर्यकरण को लेकर तीन-तीन लाख की राशि प्रदान की गई है. नगर विकास एवम आवास विभाग से निर्देशानुसार इन राशि से आदर्श घाट से संबंधित पंडाल लगवाना, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्रोन कैमरा, बैरिकेडिंग वेलकम गेट, साफ सफाई, संपूर्ण रूप से जेसीबी के द्वारा जमीन समतल करना, पार्किंग की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, लाइटिंग की व्यवस्था, बैनर पोस्टर आदि लगवाना शामिल है.

किशनगंज:अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश