Search
Close this search box.

किशनगंज:अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा हाट के समीप एक घर के मेन गेट का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों के ज़ेवरात सहित नगदी रुपये एवं अन्य सामनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है  । गृह स्वामी मो फ़ैयाज़ के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में दर्ज करवाया है।


वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए गृह स्वामी मो फ़ैयाज़ ने बताया कि देर रात वह अपनी पत्नी के साथ लोहागाड़ा हाट के समीप स्थित अपने घर में सो रहे थे।जहाँ अज्ञात चोरों द्वारा घर के मेन गेट का ताला काटकर उनके कमरे में रखे अलमारी को खोलकर उसमें रखा लगभग 4.5भरी सोने के ज़ेवरात सहित 70 भरी चाँदी के ज़ेवरात एवं 60-70 हज़ार रुपये नगद रुपये एवम अन्य सामान लेकर मौके से भाग निकले।

गृह स्वामी सुबह जब सो कर उठे तब देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया कि पीड़ित गृह स्वामी के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओ में कांड दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

किशनगंज:अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?