Search
Close this search box.

अररिया:विधायक मंचन केशरी ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार


लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को ले कर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी ने फ़ारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण किया.

इस क्रम में कोठीहाट के समीप बड़ी नहर छठ घाट,पंच मुखी सरोवर के समीप अवस्थित तालाब, स्वर्ग केन्द्रीय मंत्री डूमर लाल बैठा पोखर, एतिहासिक पोखर सुल्तान पोखर,राममनोहर लोहिया अस्पताल के समीप अवस्थित डॉ अलख बाबू का तालाब, कालेज के पीछे स्थित नहर व मीरगंज स्थित परमान नदी के छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने छठ घाटों पर किये जाने वाले साफ सफाई,लाइटिंग व सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संदर्भ में अपने कनीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. इस मौके पर विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने उपस्थित सिंचाई प्रमंडल फ़ारबिसगंज के अधिकारियों से भी वार्ता की गई है सभी नहरों में समय पर पानी मिल जाएगा।

Leave a comment

अररिया:विधायक मंचन केशरी ने छठ घाटों का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

× How can I help you?