किशनगंज:पुलिस प्रशासन ने पूजा स्थलों का लिया जायजा

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में टेढ़ागाछ पुलिस ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों का जायजा लिया।इस दौरान थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार बारी-बारी से पूजा पंडालों में पहुंच रहे थे। थानाध्यक्ष ने पूजा समिति के लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाये जाने को लेकर पुलिस प्रखंड क्षेत्र में स्थित सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रही है।प्रशासन सुरक्षा को लेकर हर संभव उपाय कर रही है।

पुलिस व प्रशासन की टीम यह भी देख रही है कि किन-किन पूजा पंडालों में अत्याधिक भीड़ होती है।वहाँ व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान फुलबड़िया दुर्गा मंदिर, धवेली,हवाकोल,मटियारी, बेणुगढ़,सुहिया हाट स्थित दुर्गा मंदिर का निरीक्षण किया गया।