Search
Close this search box.

नेपाल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर वापसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, ईसाई बन चुके हजारों लोगो की हुई घर वापसी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :अरुण कुमार

नेपाल के दीवानगंज में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा ग्राम शुद्धिकरण सह घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।घर वापसी के इस कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगो की घर वापसी कारवाई गई ।ये सभी किसी कारण से ईसाई बन चुके थे।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद नेपाल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। जहा कार्यक्रम में ईसाई धर्म अपना चुके लोगो ने स्वेच्छा से पुनः सनातन धर्म में घर वापसी किया ।

वैदिक मंत्रोचारण, हवन पूजन के उपरांत विधि विधान से सभी की घर वापसी कारवाई गई ।सनातन धर्म में पुनः वापसी के बाद महिला और पुरुष काफी प्रसन्न दिखे ।कार्यक्रम में मौजूद नेपाल के सासंद भीम प्लाजुली ने कहा की ऐसे लोग जो की किसी तरह के प्रलोभन या फिर अज्ञानता के कारण ईसाई धर्म अपना चुके थे उन्हे स्वेक्छा से आज सनातन धर्म में पुनः घर वापसी कारवाई गई है ।उन्होंने कहा की सुनसरी,मोरंग सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में लोग स्वयं ही आए है जिनके बीच हनुमान चालीसा आदि का वितरण किया गया है ।वक्ताओं ने कहा की आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Leave a comment

नेपाल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा घर वापसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, ईसाई बन चुके हजारों लोगो की हुई घर वापसी

× How can I help you?