शकील अख्तर किशनगंज तो फिरोज बनाए गए कोचाधामन विधानसभा का प्रभारी

SHARE:


कोचाधामन( किशनगंज) सरफराज आलम

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू ने जिले के सभी विधानसभा के लिए प्रभारी मनोनीत किया। जदयू के वरिष्ठ नेता सह किशनगंज जिला संयोजक प्रो बुलंद अख्तर हाशमी ने जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की मौजूदगी में बैठक कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी।

इस संदर्भ में बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि आमिर मिन्हाज बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी,आशीष सरकार ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी,शकील अख्तर किशनगंज विधानसभा प्रभारी और फिरोज आलम कोचाधामन विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर जदयू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई