किशनगंज :नीट परीक्षा में सकलेन ने सफलता किया हासिल,बधाई देने वालो का लगा हुआ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कूट्टी पंचायत के उत्तर टोला धनसोना गांव निवासी मु सकलेन पिता मास्टर जहुर आलम ने नीट परीक्षा( 2024) में सफलता हासिल कर घर परिवार समेत समाज का नाम रोशन किया है।प्रखंड के मध्य विद्यालय रहमतपाड़ा में पदस्थापित प्रधानाध्यापक जहुर आलम के पुत्र मु सकलेन
शुरू से ही मेधावी रहे हैं।

पुत्र की इस कामयाबी से पिता मास्टर जहुर आलम माता शबनम आरा समेत स्वजन काफी खुश हैं। उसके इस कामयाबी पर शिक्षक सादिर आलम, योगेन्द्र प्रसाद मांझी, अरुण कुमार यादव, शाहबाज आलम शाहिल,कैसर आलम, नादिर आलम,नवेद अंजर,सायम महफूज, अर्जून लाल मांझी, अरुण कुमार ठाकुर, मोहसिन अंजर, जहांगीर आलम, अजमल हुसैन, जयंत कुमार दास समेत शिक्षक संघ ने बधाई दी है। इस संदर्भ में शिक्षक जहुर आलम ने बताया कि उनके पुत्र
मु सकलेन ने नीट परीक्षा में 675 अंक हासिल किया है।

किशनगंज :नीट परीक्षा में सकलेन ने सफलता किया हासिल,बधाई देने वालो का लगा हुआ