किशनगंज /पौआखाली/रणविजय
किशनगंज जिले के सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में पुलिस और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से थानाध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा आगंतुकों के लिए निर्माण कराए गए भव्य बैठक खाने का भव्य उद्घाटन एसडीपीओ टू ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया है. उद्घाटन के अवसर पर ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष, एसएसबी पदाधिकारी और जवान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवम गणमान्य नागरीकगण उपस्थित रहे.
हालांकि उद्घाटन पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के कर कमलों द्वारा किया जाना था, किंतु निजी व्यस्तता के कारण उनकी अनुपस्थिति में उद्घाटन का कार्य एसडीपीओ ठाकुरगंज के कर कमलों द्वारा संपन्न कराया गया. उद्घाटन समारोह से पहले पुरोहित के द्वारा विधि विधान के अनुरूप और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरती अनुष्ठान का शुभकार्य संपन्न कराया गया. वही इस उद्घाटन समारोह को भव्य रूप देने के लिए नवनिर्मित बैठक खाना सहित पूरे थाना परिसर को आकर्षक रंग बिरंगी फूलों से सजाया संवारा गया था.
मुख्य द्वार से बैठक खाने तक कालीन बिछाकर सुंदर आवरण तैयार किया गया था. रंग बिरंगी रौशनी में नहाया नवनिर्मित बैठक खाने की भव्यता को देखकर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सहित सभी आमंत्रित गणमान्य अतिथियों ने थानाध्यक्ष विकास कुमार के इस बेहतरीन प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसमें सहयोग प्रदान करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों एवम जनप्रतिनिधियों की भी प्रशंसा की है साथ ही इस आकर्षक बैठक खाने के निर्माण करने वाले राज मिस्त्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनकी कारीगरी की जमकर तारीफ की है.
वहीं मुखिया इकरामुल हक ने भी थानाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए सभी थानों में इस तरह के क्रियाकलाप की आवश्यकता पर बल दिया है. इस अवसर पर पौआखाली, गलगलिया, सुखानी, पाठामारी, गंदर्भडांगा, अर्राबाड़ी सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थें.