कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड क्षेत्र के गरगांव पंचायत के मोहरा समेत कई जगहों पर रक्षाबंधन पर मुस्लिम भाइयों ने हिंदू बहनों से राखी बंधवाई।और उन्हें उपहार के साथ जीवन भर प्यार का वचन दिया। रक्षाबंधन भाई बहनों का पवित्र पर्व है। प्रखंड के गरगांव पंचायत के मोहरा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मु शाहरेजा बीते 17 वर्षों से बहन राज कुमारी से राखी बंधवाती है।
राज कुमारी हर वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर अपनी ससुराल जनता तुलसिया से अपनी मायके मोहरा आती है और भाई मु शाहरेजा और शाहजाद आलम को राखी बांधती है।इस संदर्भ में मु शाहरेजा ने कहा कि रक्षाबंधन आपसी सौहार्द की प्रतीक है। सभी पर्व त्योहार हमें आपसी भाईचारगी एवं प्रेम का संदेश देता है।
Post Views: 237