किशनगंज:विधायक अंजार नईमी ने फीता काटकर किया पुल का उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार

टेढ़ागाछ – बहादुरगंज मुख्य सड़क में झुनकी चौक स्थित नव निर्मित पुल का उद्घाटन शनिवार को राजद विधायक अंजार नईमी ने विधिवत फ़ीता काटकर किया। इस पुल का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल कटिहार द्वारा कराई गई है।

इस पुल के निर्माण में 6 करोड़ 96 लाख 75 हजार 3 सौ खर्च की गई। इस पुल के निर्माण से टेढ़ागाछ-बहादुरगंज व किशनगंज का आवागमन सुलभ हो गया है।उक्त जानकारी उद्घाटन समारोह में विधायक अंजार नईमी ने दी।

इस दौरान प्रमुख उजाला परवीन ,जिला परिषद सदस्य खोशो देवी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, उप मुखिया असर जहां ,निजी सहायक गुलाम सरवर, आदिल भाई, रवि कुमार दास, मुदस्सिर गुफरान इत्यादि कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज:विधायक अंजार नईमी ने फीता काटकर किया पुल का उद्घाटन