Search
Close this search box.

विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता उजागर,प्रधानाध्यापक ने की शिकायत तो पेंशन रुकवाने की मिली धमकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि

विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला शहर के खगड़ा मध्य विद्यालय का है । जहा लाखो रूपए की लागत से छात्र छात्राओं के लिए भवन का निर्माण करवाया जा रहा है ।लेकिन शिक्षकों और स्थानीय निवासियों का आरोप है की संवेदक के द्वारा कार्य में गुणवत्ता नहीं बरता जा रहा है ।स्थानीय निवासी चंद्र किशोर राम , धीरेन आदि ने बताया की नियम को ताक पर रख कर भवन की छत का ढलाई हो रहा है ।

मालूम हो की आज भवन की छत ढलाई का कार्य चल रहा था लेकिन मौके पर विभाग के कनीय अभियंता मौजूद नहीं थे। प्रधानाध्यक जुबेर आलम ने कहा की छत ढलाई में जिस बालू का उपयोग किया जा रहा है वो घटिया किस्म का है और अच्छे बालू को सिर्फ दिखावे के लिए रख दिया गया है और घटिया बालू से ढलाई कार्य किया जा रहा है जिससे छत कभी भी गिर जायेगी ।उन्होंने कहा की जब विभाग के कनीय अभियंता से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने शांत रहने को कहा ।

प्रधानाध्यापक ने कहा की कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार और उनके साथ पहुंचे एक इंजिनियर बी एन सिंह ने उनका पेंशन रुकवाने तक की धमकी दी है ।

इस पूरे मामले पर जब बिहार शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा की प्रधानाध्यापक ने ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया और वो राजनीति कर रहे है और इस तरह की कोई बात उनके द्वारा नही कही गईं है ।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम से फोन पर बात की गई तो उन्होंने जांच कर कारवाई की बात कही है ।

विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता उजागर,प्रधानाध्यापक ने की शिकायत तो पेंशन रुकवाने की मिली धमकी

× How can I help you?