अग्नि शमन विभाग के द्वारा शहर में चलाया गया जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अग्नि शमन विभाग के द्वारा मंगलवार को जागरूकता रैली निकाल कर शहर वासियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई ।शहर के खगड़ा स्टेडियम के निकट स्थित अग्नि शमन कार्यालय से निकली जागरूकता रैली डे मार्केट,गांधी चौक ,बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर पहुंची जहा लोगो को आग से बचाव की जानकारी दी गई ।

इस दौरान अग्नि शमन विभाग में कार्यरत कर्मी हाथों में पोस्टर लिए हुए थे जिसमें आग से बचाव का स्लोगन लिखा हुआ था। अग्निशमन पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि आगलगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है ।

उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव है ।उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के माध्यम से भी विभाग के कर्मी आग से बचाव की जानकारी देते है ।इस दौरान लोगो के बीच हैंडबिल का भी वितरण किया गया ।इस दौरान दर्जनों अग्निशमन कर्मी मौजूद थे ।

अग्नि शमन विभाग के द्वारा शहर में चलाया गया जागरूकता अभियान

error: Content is protected !!