किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में ग्रामीणों के द्वारा पावर सब स्टेशन मे जमकर तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना सोमवार की है जब दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने बलुआ जागीर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में तोड़ फोड़ कर दिया ।बताया जाता है कि बाधित विद्युत आपूर्ति से सभी नाराज थे जिसके बाद सब स्टेशन मे लगी मशीनों को नाराज लोगो ने निशाना बनाया और तोड़फोड़ किया ।
वही कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की गई । सब स्टेशन मे लगे अधिकतर कुर्सी, विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का खिड़की, दरवाजा, 33केवी का एनर्जी मीटर, 11 केवी का एनर्जी मीटर सहित अन्य सामनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है ।घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद बिजली विभाग ने टेढ़ागाछ थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कुल 11 लोगो पर नामजद और 50 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद थाना अध्यक्ष मामले की जॉच में जुट गए है।