कोचाधामन में 10 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल के पास चार करोड़ 68 लाख की राशि है बकाया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

धान खरीद के बाद शत प्रतिशत चावल जमा करने में प्रखंड के 10 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल फिसड्डी साबित हुए हैं।जो घोटाले के संकेत दे रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा इन पैक्स अध्यक्षों एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष से चावल या राशि 31 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रखंड के 10 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल के द्वारा 50 लाॅट चावल जमा नहीं किया गया है।जिसका मुल्य चार करोड़ 68 लाख बताया जा रहा है।

प्रखंड के बिशनपुर पैक्स में आठ लाॅट,डेरामारी पैक्स में सात लाॅट,मौधो पैक्स में पांच लाॅट,भगाल पैक्स में तीन लाॅट, बलिया पैक्स में चार लाॅट,पुरन्दाहा पैक्स में चार लाॅट, मजगामा पैक्स में चार लाॅट, कमलपुर पैक्स में तीन लाॅट,नजरपुर पैक्स में तीन लाॅट समेत अन्य पैक्स में कई लाॅट चावल बकाया है।

एक लाॅट चावल का मूल्य करीब नौ लाख 36हजार है। इस संदर्भ में बीसीओ कोचाधामन संतोष कुमार ने बताया कि इन सभी को जिला अधिकारी के द्वारा 31 जुलाई तक चावल या राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है।

कोचाधामन में 10 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल के पास चार करोड़ 68 लाख की राशि है बकाया