डेस्क:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट मंगलवार को पेश किया।बजट की सत्ता पक्ष जहां सराहना कर रही है वही विपक्ष इसे निराशजनक बता रहा है।
हालांकि इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं। बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। इस बार बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है।वहीं कैंसर की दवा भी सस्ती कर दी गई।लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है।
जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते हो सकते हैं. साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है.
कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
एक्सरे ट्यूब पर छूट
मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
फिश फीड पर ड्यूटी घटी
देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
सिगरेट भी महंगी हुई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि सरकार रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं शुरू करेगी। पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए योजना, जिसमें सभी क्षेत्रों में कार्यबल में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि रोजगार देने वाली योजना से 2.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। बजट 2024-25 में अर्थव्यवस्था में पर्याप्त अवसर उत्पन्न करने के लिए नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की।जिनमें नौ प्राथमिकताओं में उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना लगातार सातवां बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए व्यापक स्तर अनुसंधान समीक्षा कर रही है।
बजट में युवाओं के लिए खास घोषणा की गई है ।चुनावों से सबक लेते हुए सरकार ने बड़ी घोषणा की है ।मालूम हो कि सरकार 500 से अधिक कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी. इस इंटर्नशिप स्कीम के तहत चयनित लोगों को 5000 रुपए प्रति माह इंटर्नशिप अलाउंस प्राप्त होगा और इसके साथ पहले महीने में एक बार के लिए 6000 रुपए की राशि प्राप्त होगी।वही सरकार ने मुद्रा लोन योजना को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख कर दिया है।
टैक्स स्लैब में किया गया बदलाव
0-3 lakhs : 0%
3-7 lakhs : 5%
7-10 lakhs : 10%
10-12 lakhs : 15%
12-15 lakhs : 20%
15 lakhs + : 30%