Search
Close this search box.

गायत्री शक्ति पीठ में गुरु पूर्णिमा के मौके पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शान्तिकुञ्ज – हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ / प्रज्ञापीठ एवं सभी प्रखण्ड स्तर पर अखण्ड- जप,ध्यान,संस्कार, शौभायात्रा, भजन- कीर्तन, पौधारोपण , दीपमहायज्ञ – महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन किया गया  । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष युवा साथी व गायत्री परिजनों ने बढ़चढ कर भाग लिया । तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ को आकर्षक रूप से लाइट से सजाया गया था ।

उत्साह व उमंग के साथ गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया गया ।इस मौके पर गुरुदेव की चरण पादुका का सभी ने दर्शन किया और सभी के स्वास्थ्य लाभ- उज्ज्वल भविष्य एवं विश्व के शांति के लिये युग ऋषि वेदमूर्ति पं श्री राम शर्मा आचार्य जी व सद्बुद्धि की देवी गायत्री माता से प्रार्थना की गई।


कार्यक्रम में मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्टी मिक्की साहा जिला संयोजक सौरभ कुमार प्रखण्ड संयोजक प्रवीर प्रसुन्न देवालय प्रमुख छवि दी,दुर्गा स्वर्णकार,भारती ठाकुर, किशोर झा, सुमित कुमार साह,विश्वजीत जी,गगन साहा, कुष्पत राय जी, परिव्राजक अभय सिन्हा, सोहन लाल मंडल, पंचानंद सिंह,मनोज सिन्हा,बलराम ठाकुर,सत्यनारायण पंडित,पुरन लाल माझी,बागेश्वर सिंह,उग्रकान्त जी,रघुवर शर्मा,केदार जी, आशुतोष जिला ट्रस्ट मण्डल ,युवा मंडल,महिला मंडल व जिला समन्वय समिति के समस्त सक्रिय परिजनों ने बढ़चढ भाग लिया ।

गायत्री शक्ति पीठ में गुरु पूर्णिमा के मौके पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

× How can I help you?