अररिया/अरुण कुमार
उद्दीपिका संघ अररिया की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता अमित पूर्वे ने किया । उद्दीपिका के विस्तृत जानकारी देते हुए अमित पूर्वे ने मीडिया को बताया की बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पूरे बिहार के 9 जिले में 1731 दीपिका की बहाली हुई ।
जिसमें अररिया जिला के सभी पंचायत में उद्दीपिका की बहाली भी 2014 में जिले के सभी पंचायतों में एक एक उद्दीपीका बहाली तमाम नियमानुसार की गई पंचायतों में उद्दीपन केंद्र की स्थापना की गई थी।
जहां से पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्र का अनुश्रवण और मूल्यांकन कार्य किया जाता था रोस्टर के अनुसार आवेदन , लिखितपरीक्षा , शारीरिक जांच और साइकिल चलाने तक के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया था. एक साल तक पद पर रहते सेवा देने के बाद सरकार द्वारा उन्हें अचानक सेवामुक्त कर दिया गया ।
जिस कारण तमाम उद्दीपीका सड़क पर आ गई आज ये लोग भुखमरी के कगार पर हैं जिनकी सुनने वाला कोई नही है. मौके पर नीलाम कुमारी,रिंकी कुमारी ,रजनी कुमारी बबिता कुमारी ने बताया की हम लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है ,आखिर उद्दीपिका का कसूर क्या था जिन्हे नौकरी देकर छीन ली गई और महिलाएं सड़क पर आ गई.
सभी उद्दीपन केंद्र में कार्यरत रही उद्दीपिका ने सरकार से मांग करते हुए कहा की आखिर हमलोग कहां जाएंगे, हमलोग के साथ इंसाफ करते हुए उसी पद पर पुनः बहाल करे या अन्य किसी विभाग में समायोजन कर नौकरी दे।
बैठक में मुख्य रूप से बीबी जोहरा परवीन, राधे श्याम ठाकुर, प्यारी कुमारी, पूजा कुमारी, संजय चौधरी, सुमन झा, विनोद झा, अशोक ठाकुर, सोनी देवी, मोनिका कुमारी, आशा कुमारी आदि मौजूद थी।