प्रसिद्द सावन मेला का रजिस्ट्रार इच्छित भारत सहित अन्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
शहर के प्रसिद्द भूतनाथ गौशाला मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस मौके पर आयोजित मेला का एम जी एम मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत,नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीम उद्दीन सहित अन्य अतिथियों ने उदघाटन किया ।
गौरतलब हो कि हर साल भूतनाथ मंदिर में लाखो श्रधालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते है । ओदरा घाट स्थित नदी से जल भर का लगभग 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचते है और भगवान भोलेनाथ की विधि वत पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते है । भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को भूतनाथ बाबा जरूर पूरा करते है। बताते चले कि इस वर्ष सावन मेला का 101वा साल है जिसे लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा काफी तैयारी की गई है ।
मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल,वीर शिवाजी सेना सहित अन्य संगठनों के द्वारा शिविर लगाया गया है जिसमें भक्तों को शरबत,ठंडा पानी,फल आदि वितरित किया गया।एम जी एम मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉक्टर इच्छित भारत ने कहा कि भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो उसके लिए कमेटी के द्वारा तमाम व्यवस्था की गई है।
वही नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीम उद्दीन ने जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा कि भक्तों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो उसके लिए मन्दिर कमेटी के सदस्यों को तत्पर रहने की जरूरत है ।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा और किसी को कोई परेशानी नहीं होगी ।इस मौके पर मिक्की साहा,सुनील तिवारी,सचिव सूरज चौहान,मनोज तिवारी,लक्ष्मी नारायण शर्मा,राकेश गुप्ता,अनुराग गुप्ता, अशोक गुप्ता, मानू साहा सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।