लोकसभा में दोपहर बारह बजे आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। जबकि राज्य सभा में दो बजे सर्वेक्षण पेश किया जाएगा ।मालूम हो कि मंगलवार को देश का बजट पेश होगा। बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज से महत्वपूर्व सत्र शुरू होने वाला है ।देश इस सत्र को बारीकी से देख रहा है ।ये सत्र मजबूत नींव रखने वाला है।तीसरी पारी का बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त होना लोकतंत्र की अत्यंत गरिमा पूर्ण यात्रा के रूप में देश देख रहा है।
उन्होंने कहा कि देश वासियों को जो गारंटी दिया है उसे जमीन पर उतारने के लिए हम आगे बढ़ रहे है। ये बजट अमृत काल का एक महत्वपूर्ण बजट होने वाला है। ये बजट आगामी पांच सालों के कार्यकाल की दिशा तय करने वाला है ।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत की मजबूत नींव को रखने वाला बजट ले कर हम कल आएंगे । बीते तीन वर्षों से लगातार आठ प्रतिशत ग्रोथ रेट के साथ हम आगे बढ़ रहे है। ये भारत की विकास यात्रा का एक अहम पड़ाव है । सभी दलों के सांसदों से आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं कि जनवरी महीने से हमारे पास जितना सामर्थ था उसके अनुरूप हम लड़ाई लड़ चुके है। वो दौर समाप्त हो चुका है ,देश ने अपना निर्णय दे दिया ,दल के लिए जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ लिया ।लेकिन अब देश के आने वाले कल के लिए लड़ाई लड़नी है ।
उन्होंने कहा कि दल से ऊपर उठ कर देश के लिए संसद की इस गरिमा पूर्ण स्थान का उपयोग करे । देश के गरीब किसान ,युवा,महिलाओं के सामर्थ और उत्थान के लिए हम पूरी ताकत लगाए ।मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 2014 से कुछ सांसद पांच साल के लिए आए लेकिन उन्हें कुछ कहने का मौका नहीं मिला क्योंकि कुछ लोगो ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए संसद का दुरुपयोग किया गया । देश की 140 करोड़ जनता ने जिस सरकार को चुना उसके गर्दन को दबाने की कोशिश की गई । ढाई घंटे तक प्रधानमंत्री को बोलने नहीं दिया गया और इसका कोई पश्चाताप तक नहीं है ।
पीएम मोदी ने कहा ये सदन दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए है।उन्होंने कहा कि हमारा आग्रह है कि सभी सांसद नकारात्मक विचार को छोड़ कर देश हित में काम करे ।देश को प्रगति की विचार धारा की जरूरत है ना कि नकारात्मक विचार धारा की ।