Search
Close this search box.

किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगो की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगो की मौत हो गई। घटना जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र की है ।जहा राष्ट्रीय उच्च पथ 327 ई पर पेटभरी चौक के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और डंपर में टक्कर हो गया जिसमे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।स्थानीय लोगो के मुताबिक हादसे में तीन महिलाओं के साथ साथ दो मासूम और स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई ।

बता दे की पांच लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक मासूम की मौत किशनगंज MGM मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई है ।वही पांच मासूम बुरी तरह घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है । मृतक अररिया जिले के जोकि हाट के बताए जा रहे है जो की सिलीगुड़ी की तरफ जा रहे थे ।

हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और स्कॉर्पियो में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि मृतक सभी एक ही परिवार के थे और मासूमों के सर से परिजनों का साया उठ गया है ।घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे है और पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है ।वही एसपी सागर कुमार भी mgm मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया है।बताया जा रहा है कि सभी लोग बागडोगरा एयरपोर्ट किसी रिश्तेदार को लाने जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया ।मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया है जहा परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन होगया है।।

किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगो की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

× How can I help you?