कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित आदिवासी टोला में लोगों के बीच पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सहनी के द्वारा चुरा का वितरण किया गया।
इस संदर्भ में पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सहनी ने कहा कि महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आदिवासी टोला में पानी घुस गया था।
उन्होंने कहा कि गांव के 50 परिवारों के बीच चूरा का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि बारिश होने या महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आदिवासी टोला जलमग्न हो जाता है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।
Post Views: 477