Search
Close this search box.

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कटाव का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रखंड अंतर्गत दौला पंचायत के लालबारी गांव को महानन्दा नदी के कटाव से गांव के आस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू लोक-सभा प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ स्थल निरीक्षण किया।

उन्होंने जिला पदाधिकारी, मुख्य अभियंता जलसंसाधन विभाग कटिहार, अध्यक्ष फ्लड फाईटिंग को स्थिति से अवगत कराया एवं जल्द फलड फाईटिंग के तहत कार्य प्रारंभ करने को कहा। पदाधिकारियों ने गांव को बचाने हेतु उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।

साथ में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार, पंचायत समिति समिति प्रतिनिधि शोयेब आलम,दीवाकर सिंह,रिंटू यादव, अनील घोष, सपन सरकार, संतोष यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कटाव का लिया जायजा

× How can I help you?