पटना/संवादाता
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बीते 24 घंटों में 2078 नए कोरोना के मरीज मिले हैं ।बीते 24 घंटे में कुल 1,07,730 सैम्पल की जांच राज्य के अलग अलग जिलों हुई है और बीमारी से अभी तक कुल 1,17,305 मरीज ठीक हुए हैं।
मालूम हो कि वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 17,019 है और बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 86.88 है।राज्य में बीमारी से अभी तक 688 लोगो की मौत हो चुकी है । मालूम हो कि पटना में 253 पूर्णिया 100,किशनगंज 30,कटिहार 46 एवं अररिया में 101 सहित अन्य जिलों में भी मरीज मिले है ।
देखे सूची

Post Views: 201