किशनगंज/विजय कुमार साहा
प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुस्लिम समुदाय का मातम का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस पर्व के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ताजिया जुलूस निकाला गया। जबकि कोरोना संक्रमण की खतरा को लेकर प्रशासन लगातार हिदायत दे रही थी कि पर्व के मौके पर ताजिया जुलूस एवं मेला का आयोजन नहीं होगा,लेकिन लॉकडाउन के बाबजूद लोग भारी संख्या में कर्बला मैदान पहुंचे ।
जुलूस के दौरान मुस्लिम अनुयाइयों द्वारा हजरत हसन,हुसैन के शहादत के नारों के साथ लोग कर्बला तक पहुँचे।इस मौके पर विभिन्न जगहों से तजिया और जुलूस निकाला गया।जिसमें मुशाहरा,धवेली, मटियारी,बैगना,खर्रा सहित कई स्थानों पर कर्बला मेला का आयोजन किया गया।जिसमें ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ग्रामीण इलाकों से ताजिया जुलूस में लाठी डंडे, भाला गड़ासा आदि पारंपरिक हथियारों के साथ कला का जौहर दिखाया। इस दौरान लोगों के जुवान से शहादत से संबंधित नारे भी लग रहे थे। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा पारंपरिक हथियारों से कला का प्रदर्शन किया गया। हजरत इमाम हुसैन के शहादत के याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम के दौरान धवेली चौक स्थित कर्बला मैदान में अखाड़े का आयोजन किया गया साथ ही ताजिया एवं फतेह निशान के साथ जुलूस भी निकाला गया तथा परंपरागत हथियारों के साथ कलाबाजी एवं करतब भी दिखाये गये।
वही भव्य मेला के आयोजन को लेकर शान्ति व्यवस्था बरकार रखने के लिए मेला में टेढ़ागाछ पुलिस प्रशासन मुस्तेद दिखे,हर कर्बला मैदान में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित,थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस थे।स्थानीय प्रशासन ने सभी कर्बला मैदान में मेला व ताजिया जुलूस एवं भारी भीड़ पर प्रतिबंध लगा रखी थी।
धवेली में कर्बला में लोग जुटे लेकिन मेला में दुकाने नहीं पहुंची थी।यहाँ पुलिस प्रशासन तैनात थी।कर्बला मैदान में एक भी दुकान लगाने नहीं दिया गया था।लेकिन मुशाहरा मजार मेला में भारी संख्या में भीड़ जुटी रही और मेले में मिठाई व अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ टूट पड़ी थी।मुशाहरा मजार मेला में लोगों ने खूब मिठाई खरीदी ।