किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
रविवार के दिन बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्केटिंग यार्ड के समीप टेम्पो एवम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल में हुई आमने सामने भिड़न्त, जिसमे की तीन लोग हुए जख्मी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दिन एलआरपी की ओर से आ रही एक टेम्पो एवम बहादुरगंज मुख्य बाजार के रास्ते एलआरपी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़न्त हो गई।जिसमें की मोटरसाइकिल चालक सहित मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति एवम टेम्पो में सवार एक यात्री जख्मी हो गए।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा घायल मरीजों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजा गया एव घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जब्त कर बहादुरगंज थाना ले आयी एव घायल मरीजों का हालचाल जानने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पहुंचे।
वहीं घायल दो मरीजों मो नाजिर पिता मजीद रामपुर चाकुलिया थाना निवासी एवम मो मुन्ना पिता मो मुजीब हरिनगर निवासी की गम्भीर स्थिति को देखते हुए इलाज हेतु एमजीएम किशनगंज रेफर कर दिया गया है।