अररिया/अरुण कुमार
सीमावर्ती क्षेत्र सहित नेपाल में हो रही लगातार बारिश से इन इलाकों में बहने वाली नदियां बूढ़ी खोला, सिंघिया व कैसले नदी भी लगातार हो रही बारिश से उफान पर है। लगातार तेज बारिश से जोगबनी के निचले इलाकों टिकुलिया, हाजी मोहल्ला व खजूरबाड़ी के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है ।
नेपाल से आने वाले पानी के तेज बहाव से मुख्य सीमा से टिकुलिया जाने वाली सड़क में दक्षिण गेट के समीप पानी का तेज बहाव देखा गया। पानी के तेज बहाव के कारण अवागमन बाधित हो गया।
वही टिकुलिया में पानी की तेज धार को देखते हुए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव व जोगबनी नप के कार्यपालक पदाधिकारी पानी की तेज बहाव वाली जगह पर पहुंचे व लोगो के सुचारू आवागमन हेतु मोटी रस्सी लगाई गई जिससे लोग तेज बहाव से बचते हुए सड़क को पार कर सके।
वही कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि तेज बहाव वाली जगह पर नगर परिषद द्वारा दो कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।साथ ही उन्होंने बताया की स्थिति पर हम नजर बनाए हुए है।