Search
Close this search box.

किशनगंज :आम तोड़ने पर हुआ दो पक्षों में विवाद,महिला सहित तीन घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए ,जिसमे एक महिला को गंभीर चोट पहुंची है।जिसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मामला पिछला पंचायत स्थित वार्ड संख्या 15 का है ।घायलों में लक्खी देवी,सपन सहित अन्य सामिल है ।

सदर अस्पताल में इलाजरत घायल के परिजन ने बताया की  बगीचे से आम तोड़ लिया जाता था। कल फिर से किसी ने आम तोड़ लिया था जिसपर बगीचे मालिक के द्वारा गाली गलौज किया गया।उसी दौरान नारायण ,दिलीप ,संपत सहित अन्य लोगो ने हमला कर दिया।

पीड़ित ने बताया की नारायण के साथ और भी लोग थे जिन्होंने मारपीट किया। परिवार के लोगों ने बताया की उनके उपर ईट पत्थर ,बांस तलवार से हमला किया गया है। जिसकी सूचना उन्होंने टाउन थाना में भी दी है।घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है ।

किशनगंज :आम तोड़ने पर हुआ दो पक्षों में विवाद,महिला सहित तीन घायल

× How can I help you?