पत्रकार हत्या मामले में प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल गंभीर, बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई का एलान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • सीनियर जर्नलिस्ट द्वय प्रवीण गोविन्द और राजेश दुबे बोले- पत्रकारों ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, क्लब के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थे मृतक पत्रकार

पटना ब्यूरो, न्यूज लेमनचूस।

पटना : मुजफ्फरपुर में पत्रकार शिवशंकर झा की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले को प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने काफी गंभीरता से लिया है। बता दें कि मृतक पत्रकार प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थे।

क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द व क्लब के अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है।

सीनियर जर्नलिस्ट द्वय श्री गोविन्द और श्री दुबे ने कहा कि पत्रकारों ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं है। कोई भी हमारी सहिष्णुता की परीक्षा नहीं लें। कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी दे। प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने राज्य सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को पचास लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने के साथ ही पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।

पत्रकार हत्या मामले में प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल गंभीर, बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई का एलान