किशनगंज:आधार सेंटर पर अधिक राशि वसूली से लोगो में आक्रोश, कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आधार सेंटरों पर लोगों से कार्ड बनाने एवं बायोमेट्रिक तथा डेमोग्राफी अपडेट को लेकर सेंटर संचालक के द्वारा तय शुल्क के एवज में अधिक वसूली की जाता है।जिससे लोगों में इसके प्रति आक्रोश है।

मजगामा पंचायत के पंचायत कार्यालय कन्हैयाबाड़ी में संचालित एक आधार सेंटर का पड़ताल करने पर पता चला कि सेंटर संचालक के द्वारा आधार कार्ड बनाने, बायोमेट्रिक तथा डेमोग्राफी अपडेट के लिए धड़ल्ले से दो सौ रुपये लिया जा रहा है।

आधार सेंटर पर एक महिला ने बताया कि वह पति के साथ दो बच्चों को लेकर बायोमेट्रिक तथा डेमोग्राफी अपडेट करने आधार सेंटर कन्हैयाबाड़ी आए थे। संचालक के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति दो सौ रुपये मांग किया गया।कई अन्य लोगों ने भी बताया कि जिससे जीतना पाता है पैसा वसूल लेता है।

इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने बताया कि तय शुल्क से अधिक राशि वसुलना गैर कानूनी है जो भी आधार सेंटर संचालक इस तरह लोगों से तय शुल्क से अधिक राशि वसूलता है उस पर कार्रवाई की जाएगी।

किशनगंज:आधार सेंटर पर अधिक राशि वसूली से लोगो में आक्रोश, कारवाई की मांग

error: Content is protected !!