कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार जिले में मिर्च की खेती करने वाले किसान ट्रिपल अटैक झेलने की वजह से दाने दाने को मोहताज हो चुके है ।
पहले कोरोना बंदी के कारण बाजार तक मिर्च सही ढंग से नहीं पहुंचने और दाम नहीं मिलने से किसान परेशान थे और अब बाजार मूल्य बढ़ने के बावजूद बाढ़ और लगातार बारिश से फसल बर्बाद हो चुका है ।

गौरतलब हो कि कटिहार के राजवाड़ा पंचायत में बड़े पैमाने पर मिर्च की खेती होती है, ऐसे में लगातार ट्रिपल अटैक से किसान पूरी तरह टूट चुके हैं ।
किसान मोहन कुमार , सुनील कुमार की माने तो इस इलाके में किसान सैकड़ों एकड़ में मिर्च की खेती करते हैं जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गया है । बर्बाद फसलों को दिखाते दिखाते किसानों की आंखे भर आती है ,मिर्ची खेत भी किसानों का दर्द बयां कर रहा है ।जो मिर्च कभी इन किसानों के जीवन में मिठास घोलता था आज बर्बाद होने की वजह से आंखो से आंसुओ का सैलाब बन बाहर आ रहा है । फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और किसान सरकार से राहत की गुहार लगा रहे है ।

वही कृषि आधारित संस्था आत्मा के सहायक निदेशक शशि कांत झा कहते हैं किसान अगर चाहे मिर्च को सॉस बनाकर, इसे लंबे दिनों के लिए रख कर बेच सकते हैं, विभाग इसकी प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग देने के लिए भी तैयार है।हालाकि यह देखने वाली बात होगी सरकार और संस्था इन किसानों की कितनी मदद करती है