Search
Close this search box.

तेज आंधी व ओलावृष्टि से किसानों को हुआ लाखों नुकसान,केले की फसल हुई बर्बाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई तेज आंधी व ओलावृष्टि से दर्जनों परिवारों का आशियाना टूट गया वही सैकड़ो एकड़ में लगी फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो जाने से किसानों में काफी गम का माहौल है।

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दुधऔटी और जिरनगच्छ पंचायत में सैकड़ो किसानों के केला की खड़ी फसल बुरी तरह नष्ट हो गई है ।वही अनानास तथा मक्का जैसी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

किसान फरीद अहमद, मुर्तजा सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बहुत मुश्किल से परिवारों का जीवन यापन करने के लिए कर्ज लेकर फलदार खेती किया था ।लेकिन कुदरत के कहर ने पूरी तरह फसल को तबाह कर दिया है। वहीं किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर सरकार से मुआवजा की मांग की है।

तेज आंधी व ओलावृष्टि से किसानों को हुआ लाखों नुकसान,केले की फसल हुई बर्बाद

× How can I help you?