अररिया/अरुण कुमार
अररिया के नरपतगंज हाई स्कूल के मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।शुक्रवार को चुनावी जनसभा में तबियत खराब होने का असर शनिवार को भी तेजस्वी प्रसाद में देखने को मिला।उन्होंने अपना संबोधन कुर्सी पर बैठकर ही दिया।जिसमे उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार रहे।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुराने भाषण के टेप को सुनाते हुए आमजनों से उनके द्वारा किए गए सवाल को दोहराते हुए भीड़ से कहा कि अब ने तो मोदी जी महंगाई का म बोलते हैं और न गरीबी पर कुछ बोलते है।बिहार को विशेष राज्य दर्जा के सवाल पर तो चुप्पी ही साध रखे हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि मोदीजी ने 50 दिन मांगे थे और दस साल हो गए है।40 में 39 सीट के बावजूद बिहार को ठगने का काम किया।उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा कि चाचाजी जहां भी रहे स्थिर और सुखी रहे।माता पिता का संस्कार है। बड़ो का आदर करते हैं।उन्होंने कहा कि अररिया और नरपतगंज का यह इलाका मक्का और मखाना का उत्पादक क्षेत्र है,लेकिन आज तक इस इलाके में एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगाया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अपने भाषण में मंगलसूत्र छीन लेने की धमकी देते हैं और यही हालात रहा तो कुछ दिन आपके घर के आगे के भैंस के भी छीन लेने की बात कहकर डराने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि यदि देश उनके गठबंधन की सरकार बनी तो प्रति साल एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे।रक्षा बंधन के दिन गरीब लाचार बहनों को एक लाख रूपये की सहायता दी जाएगी।
500 रूपये में गैस सिलेंडर और दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली का वायदा किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि सरकार बनी तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को समाप्त कर पहले की तरह सेना में बहाली करवाने का काम करेंगे।बिहार को एक लाख 60 हजार करोड़ का विशेष पैकेज देने की बात करते हुए कहा कि वह लालूजी का बेटा है और जब लालूजी भाजपा से नही डरे तो उनका बेटा डर जायेगा।वह ठेठ बिहारी है और ठेठ बिहारी को कोई गुजराती कैसा डरा सकता है।
मंचासीन लोगों में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश कुमार सहनी,राज्यसभा सांसद संजय यादव,राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम,सुपौल के राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल,पूर्व सांसद सुकदेव पासवान,राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,पूर्व विधायक अनिल यादव,सुरेश पासवान,अविनाश आनंद,वाहिद अंसारी आदि मौजूद थे।