किशनगंज(पौआखाली) रणविजय
दूसरे चरण के तहत किशनगंज लोकसभा का मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। तेज धूप और गर्मी के बावजूद मतदाताओं में मतदान को लेकर जोश बना रहा। ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में सुबह के सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ना शुरू हो चुका था।
जो बारह से साढ़े बारह बजे तक मतदान करते दिखे। किंतु साढ़े बारह बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ में कमी देखने को मिली। तीन बजे के बाद पुनः मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी जिसके बाद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रथम बार वोटिंग करने आए युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
सभी बूथों पर 65 से लेकर 77 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। उधर सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थें। मतदाताओं के लिए पेयजल की सुविधा तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मॉडल बूथों को गुब्बारे आदि से सजाया संवारा गया था।
स्कूली बच्चों को बूथों पर मतदाताओं को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाया गया था। कहीं कहीं साढ़े छह बजे शाम तक भी मतदान पड़े। पौआखाली जियापोखर, सुखानी थानाक्षेत्र में मतदान के दौरान पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों की गश्त लगातार जारी रही।